अगर आप अपने घर को आकर्षक और हरियाली पूर्ण बनाना चाहते हैं। साथ ही, आप चाहते हैं, कि आपका घर सुंदर नजर आए, तो आप कांच की बोतल में भी कुछ पौधे लगा सकते हैं। ये पौधे आपके घर की शोभा तो बढ़ाएंगे ही साथ ही ऑक्सीजन की मात्रा का स्तर भी ठीक रखेंगे। जैसा कि हम सब जानते हैं, कि प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है।
इस वजह से लोगों को घरों में भी सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं। परंतु, आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के संबंध में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने घर पर किसी कांच की बोतल में भी उत्पादित कर सकते हैं। ये पौधे आपके घर को सुंदर तो रखेंगे ही साथ ही ऑक्सीजन स्तर भी अच्छा रखने में सहयोग करेंगे।
वर्तमान समय में मनी प्लांट हर घर में देखने को मिल जाता है। ये एक अत्यंत ही ज्यादा लोकप्रिय पौधा भी है। इसको कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। ये पौधे ऑक्सीजन के साथ-साथ हवा को भी शुद्ध करने में सहयोग करता है। इंग्लिश आईवी एक और ऐसा पौधा है, जो कि कम प्रकाश में भी बढ़ सकता है। यह पौधा घर की सुंदरता को बढ़ाने में भी काफी सहयोग करता है। इसके अतिरिक्त लकी बैम्बू भी आप अपने घर में लगा सकते हैं। ये एक ऐसा पौधा है, जिसको काफी कम रखरखाव की आवश्यकता होती है।
बोतल में पौधा लगाने के लिए आपको कांच की बोतल की आवश्यकता होगी। बोतल का आकार आपकी पसंद के मुताबिक हो सकता है। इसके लिए मृदा की आवश्यकता पड़ेगी। मृदा पौधे के विकास के लिए जरूर है। आप अपनी पसंद के किसी भी पौधे का चयन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:इस फूल की खेती करने पर मिलेगा किसानों को तगड़ा मुनाफा जानें कैसे?
पौधा लगाने के लिए आप सर्व प्रथम बोतल को बेहतर तरीके से साफ कर लें। उसके बाद उसमें मृदा को डालें। मृदा में एक छेद बनाऐं और उसमें पौधे को लगा दें। पौधे को मिट्टी से बेहतरीन तरह से भर दें। पौधे को प्रति दिन 1-2 सप्ताह में सिंचाई करें। आप पौधों में जैविक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।