पटना में 29 से 2 दिसंबर तक एग्रो बिहार 2024 का आयोजन, जानें इससे जुड़ी लाभकारी जानकारी

By: tractorchoice Published on: 29-Nov-2024
पटना में 29 से 2 दिसंबर तक एग्रो बिहार 2024 का आयोजन, जानें इससे जुड़ी लाभकारी जानकारी

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार 2024) का आयोजन किया जा रहा है। 

कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। 

सचिव ने बताया कि इस राज्यस्तरीय 04 दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन किया जायेगा। 

इस प्रदर्शनी में बिहार के अलावा हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब आदि राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता हिस्सा लेंगे।

मेले में सैकड़ों से ज्यादा स्टॉल लगाए जाऐंगे 

सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि, 3.25 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में 100 से ज्यादा स्टॉल लगाये जायेंगे। 

मेले में खाद्य एवं प्रसंस्करण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गन्ना उद्योग, उद्योग विभाग, सहकारिता, कॉम्फेड के द्वारा भी अपनी-अपनी योजनाओं/क्रियाकलापों को किसानों के लिए प्रदर्शित किया जायेगा। 

मेले में आंगतुकों के लिए बिहारी व्यंजनों के फूड कोर्ट की व्यवस्था रहेगी।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने 21वीं पशुधन गणना का शुभारंभ किया

मेले में किसान पाठशाला का संचालन भी होगा 

उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों के विषय में अधिकतम जानकारी देने हेतु प्रतिदिन इस मेला में किसान पाठशाला का संचालन किया जायेगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। 

राज्य के समस्त कृषि महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का राज्यस्तरीय मेला में आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे जानकारी देने हेतु भ्रमण कराया जायेगा। 

इस मेला में हर दिन किसानों एवं आमजनों के मनोरंजन के लिए मुख्य मंच से कृषि आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें: इस राज्य में नेचुरल फार्मिंग करने वाले किसानों के लिए इन कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिड़ी

किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी भारी सब्सिड़ी 

अग्रवाल ने कहा कि इस मेला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। 

किसान यंत्र वार अनुदान की जानकारी विभागीय वेबसाईट/जिला कृषि कार्यालय/प्रखण्ड कृषि कार्यालय/कृषि समन्वयक से प्राप्त कर सकते हैं। 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर ज्यादा अनुदान का प्रावधान किया गया है। 

20 हजार रूपये अथवा उससे कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर निबंधित गैर रैयत कृषक (वास्तविक खेतिहर) भी अनुदान का फायदा हांसिल कर सकते हैं।

यंत्र का मेक एवं मॉड्ल तथा आपूर्त्तिकर्त्ता प्रतिष्ठान का चयन किसान द्वारा स्वयं करने का प्रावधान किया गया है। 

किसान अपनी इच्छा अनुसार कृषि विभाग द्वारा सूचीबद्ध मेक मॉड्ल के यंत्र क्रय करेंगे. उन यंत्रों पर विधिवत निर्धारित अनुदान दिया जायेगा। 

Similar Posts
Ad