भारत सरकार कृषकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। केंद्र सरकार ने रबी फसलों के बीमा पंजीकरण की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दिया है।
जानकारी के लिए बतादें, कि पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित थी। परंतु, प्रतिकूल मौसम की स्थिति ना होने के चलते वर्तमान में कृषकों को बीमा पंजीकरण के लिए और ज्यादा वक्त मिल गया है।
इस फैसले से लाखों कृषकों को अपनी फसल का बीमा कराने का अवसर मिलेगा, जिससे वह प्राकृतिक आपदाओं और बाकी कई सारे जोखिमों से खुद की फसल को सुरक्षित रख पाएंगे।
कृषक भाइयों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और रबी सीजन 2024-25 के तहत ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 15 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।
इस निर्णय से लाखों किसान लाभान्वित होंगे, जो पहले निर्धारित अंतिम तिथि के अंतर्गत किसी भी कारणवश अपनी फसल बीमा की पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण नहीं करा सके थे।
वहीं, पोर्टल पर फसल बीमा पंजीकरण का डेटा अपलोड करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत सोलर पंप सेट की स्थापना हेतु भारी छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी 2020 को किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया था।
इस योजना को लागू करने के पीछे का प्रमुख उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है।
जैसा कि हम सब जानते हैं, कि आँधी, तूफान, तेज बरसात, अधिक तापमान, नमी और पाले जैसी स्थिति में कृषकों की फसल को काफी ज्यादा क्षति पहुँचती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत इससे बचने के लिए कृषकों को काफी कम धनराशि देकर अपनी फसल का बीमा करवाने की सुविधा मिल जाती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
पीएम फसल बीमा योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए इच्छुक कृषक के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खसरा नंबर, बुवाई प्रमाण पत्र, गांव की पटवारी और भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज होने अत्यंत जरूरी हैं।
फसल का बीमा करवाने के उपरांत कवरेज के अंतर्गत अगर बीमित फसल को किसी भी तरह की हानि पहुँचती है, तो इसकी पूरी भरपाई का जिम्मा बीमा कंपनी करती है।
पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत अनाज, बाजरा, दालें, तिलहन और अन्य बागवानी फसलों को भी कवर किया जाता है।
बतादें, कि इसके अंतर्गत धान, गेंहू, कपास, गन्ना, जूट, अरहर, मसूर, मूंग, चना, उड़द, लोबिया, मटर, सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला, सूरजमुखी, तिल, सरसों, एंडी, तोरिया, कुसुम, अलसी, नाइजर सीड़स, केला, अंगूर, सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनानास, चीकू, इलायची, हल्दी, आलू, प्याज, अदरक, टमाटर, मटर और फूलगोभी की फसल भी शम्मिलित है।
ये भी पढ़े: रबी सीजन में इन फसलों की खेती से किसान अच्छा खासा उत्पादन उठा सकते हैं
पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत इच्छुक कृषक फसल बीमा कराने के लिए आज ही अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करें।
किसान भाई ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in पर विजिट कर सकते हैं अथवा 14447 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, आप व्हाट्सऐप चैट बॉट नंबर 7065514447 पर संदेश भेजकर भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधी समस्त जानकारी हांसिल कर सकते हैं।