अधिकांश भारतीय किसान खेती से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए पारंपरिक फसलों की खेती से हटकर बागवानी की तरफ अपना रुख कर रहे हैं।
साथ ही, इसमें सफलता प्राप्त करके अधिक मुनाफा भी अर्जित कर रहे हैं। वहीं, बागवानी के लिए केंद्र और राज्यों की सरकार कृषकों को अनुदान प्रदान कर रही है।
अब इसी कड़ी में योगी सरकार ने कृषकों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
राज्य सरकार शिमला मिर्च की खेती के लिए कृषकों को 75% प्रतिशत तक अनुदान मुहैया करा रही है, जिसकी पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
शिमला मिर्च की खेती कृषकों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। क्योंकि, इसको तैयार होने में महज 75 दिनों का वक्त लगता है।
किसान इसकी उपज को बाजार में अच्छी कीमत पर बेचकर बेहतरीन मुनाफा कमा सकते हैं। इस वजह से कम लागत में बेहतरीन आय करने के लिए शिमला मिर्च की खेती करना किसानों के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है।
शिमला मिर्च स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है, इसमें अच्छी खासी मात्रा में पोषक तत्व विघमान होते हैं। शिमला मिर्च का सेवन करके विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर रखा जा सकता है।
साथ ही, स्वयं को तरोताजा रखने में भी सहायता मिलती है। भारतीय बाजार में शिमला मिर्च की काफी ज्यादा मांग रहती है, जिससे इसकी खेती किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य कर सकती है।
ये भी पढ़ें: लुंगडू की सब्जी से होने वाले विभिन्न स्वास्थ्य लाभ और आर्थिक मुनाफा
वित्त वर्ष 2024-25 में गंगा तटीय क्षेत्रों में 35 हेक्टेयर क्षेत्र में शिमला मिर्च की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खेती के लिए अब तक 90 कृषकों को रजिस्ट्रेशन उद्यान विभाग का पंजीकरण हो चुका है।
किसान इस योजना का फायदा उठाकर शिमला मिर्च की खेती से बेहतरीन उत्पादन हांसिल करके मालामाल हो सकेंगे।
आपको बतादें, कि शिमला मिर्च की खेती नवंबर से लेकर मार्च माह तक होती है। साथ ही, ऐसे में विभागीय कार्यालय में किसानों का पंजीयन लगातार चल रहा है।
ये भी पढ़ें: कीवी का सेवन करने से मिलने वाले अद्भुत लाभ जानकर आपको आश्चर्य होगा
किसानों को शिमला मिर्च की खेती करने के लिए 75% प्रतिशत तक की सब्सिड़ी दी जाएगी। रजिस्ट्रेड किसानों को विभाग के द्वारा शीघ्र ही बीज वितरण किए जाएंगे,
जिससे किसान समय से शिमला मिर्च की खेती से बेहतरीन उपज प्राप्त कर सकेंगे। प्रति हेक्टेयर में शिमला मिर्च की खेती करने पर तकरीबन किसान का 50,000 रुपये का खर्च आता है।
ऐसे में किसानों को 70% प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इससे किसान शिमला मिर्च की खेती से आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं।