राजस्थान सरकार की रेनगन सिंचाई योजना से जुड़ी जानकारी

By: tractorchoice
Published on: 09-Apr-2025
Agricultural irrigation systems with Indian Rupee symbol

केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर से किसानों की आय को दोगुना करने का निरंतर प्रयास कर रही हैं। इसलिए समय समय पर सरकारें किसान कल्याणकारी योजनाएं भी जारी करती रहती हैं। 

इसी कड़ी में अब राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए बड़ा तोहफा दिया है। जल संकट और सिंचाई की लागत को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने रेनगन सिंचाई प्रणाली को प्रोत्साहन देने के लिए रेनगन अनुदान योजना जारी की है। 

आइए ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में जानेंगे इस रेनगन सिंचाई योजना के बारे में। 

रेनगन सिंचाई से क्या अभिप्राय है ?

रेनगन सिंचाई एक आधुनिक और प्रभावी तकनीक है, जिसमें बारिश की तरह पानी की खेत में बौछार की जाती है। यह सिस्टम पारंपरिक विधियों के मुकाबले में कहीं ज्यादा जल दक्षता प्रदान करती है। 

पारंपरिक सिंचाई में जहां 25 से 40% प्रतिशत जल उपयोग प्रभावी होता है, वहीं रेनगन सिस्टम इसको बढ़ाकर 70 से 75% प्रतिशत तक कर देती है। 

इसकी मदद से जल की बचत और मिट्टी की नमी बनी रहती है। परिणामस्वरूप, फसल की गुणवत्ता और उपज दोनों में ही काफी अच्छी होती हैं।

ये भी पढ़ें: प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानो को दी जाएगी 55% सब्सीडी

योजना के लिए पात्र कौन-कौन हैं ?

योजना के तहत सामान्य किसानों को 70%, जबकि लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला किसानों को 75% प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। 

  • आवेदन के लिए किसान को राजस्थान का निवासी होना बेहद आवश्यक है। 
  • किसान के पास कम से कम 0.2 हैक्टेयर सिंचित जमीन होनी जरूरी है। 

रेनगन सिंचाई सिस्टम किन फसलों के लिए अच्छा है ?

रेनगन सिंचाई सिस्टम बहुउपयोगी तकनीक है। रेनगन सिंचाई प्रणाली तकरीबन समस्त फसलों के लिए उपयोगी है। परंतु, यह विशेष रूप से गन्ना, मूंगफली, गेहूं, बाजरा, दालों, हरी घास, चाय के बागान और खेल के मैदानों में शानदार कार्य करती है। रेनगन को स्टैंड पर लगाकर 45 से 80 डिग्री के अर्धचंद्राकार क्षेत्र में अच्छी तरह से सिंचाई की जा सकती है। 

रेनगन सिंचाई योजना का क्या लाभ है ?

राजस्थान सरकार की तरफ से किसानों के हित में जारी की गई रेनगन सिंचाई योजना का प्रमुख लक्ष्य कम पानी में ज्यादा जमीन की सिंचाई करना है। 

इस योजना के तहत किसानों को रेनगन लगाने के लिए 70% से 75% प्रतिशत तक का सब्सिड़ी दी जा रही है। रेनगन सिंचाई योजना सामान्य तौर पर उन किसानों के लिए लाभकारी है, जो जल संकट की समस्या से जूझ रहे हैं। साथ ही, पारंपरिक सिंचाई प्रणालियों का उपयोग कर ज्यादा जल खपत व परिश्रम करते हैं। 

रेनगन सिंचाई प्रणाली से क्या लाभ है ?

रेनगन सिंचाई प्रणाली की सहायता से किसान खेतों में बारिश के समान पानी की बौछार कर सकते हैं। इसकी वजह से मृदा में नमी बनी रहती है और फसलों का विकास भी काफी अच्छा होता है। 

रेनगन सिंचाई प्रणाली तकनीक के साथ तकरीबन 30% से 35% प्रतिशत तक पानी की बचत की जा सकती है। राजस्थान सरकार की यह रेनगन सिंचाई योजना किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और खेती को फायदेमंद बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

निष्कर्ष -

राजस्थान सरकार की रेनगन सिंचाई योजना से राज्य के किसानों को कम जल खपत में खेत की सिंचाई का अच्छा विकल्प शानदार सब्सिड़ी पर मुहैय्या कराया जा रहा है। 

Similar Posts