ठंड के दौरान ट्रैक्टर के बेहतर संचालन के लिए ट्रैक्टर का कैसे ध्यान रखें

By: tractorchoice
Published on: 13-Dec-2024
ठंड के दौरान ट्रैक्टर के बेहतर संचालन के लिए ट्रैक्टर का कैसे ध्यान रखें

किसान भाइयों दिसंबर का महीना आधा गुजर गया है। सर्दी का प्रभाव दिन–प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सुबह और शाम के समय सर्दी का प्रभाव काफी रहता है। 

ऐसे में किसानों को दिक्कत रहती है, कि सुबह-सुबह जब वह अपना ट्रैक्टर स्टार्ट करते हैं तब उन्हें परेशानी होती है, उनका ट्रैक्टर काफी देरी से स्टार्ट होता है। 

अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है, तो आपके लिए यह लेख बेहद आवश्यक हो जाता है। 

आपकी इस समस्या के समाधान के लिए हम ऐसे खास तरीके लेकर आए हैं, जिससे आपका ट्रैक्टर सर्दियों के मौसम में भी शीघ्रता से चालू हो जाएगा।  

सर्दी में ट्रैक्टर विलंभ से स्टार्ट होने का कारण क्या है ?

मुख्य रूप से सर्दियों के दिनों में रात को सर्दी ज्यादा होती है। अब ऐसे में अधिक सर्दी के कारण ट्रैक्टर के फ्यूल सिस्टम में नमी आ जाती है। 

तापमान कम होने के वजह से इंजन का ऑयल गाढ़ा हो जाता है। इससे अल्टीनेटर पर स्टार्ट करते समय बहुत लोड पड़ता है। इससे ट्रैक्टर को स्टार्ट करने में परेशानी आती है और ट्रैक्टर देरी से स्टार्ट होता है। 

वहीं सर्दी की वजह से बैटरी का ठंडा होना भी एक कारण है, जिसकी वजह भी ट्रैक्टर देरी से स्टार्ट होता है। इसके अलावा ट्रैक्टर का रखरखाव भी इसके लिए जिम्मेदार कारण है। ऐसे में हमें इन तीनों बातों पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा का यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत में करेगा दोगुना काम

कृषक ट्रैक्टर खड़ा करते वक्त सावधानी रखें 

सर्दियों के दिनों में सुबह व रात के समय सर्दी के कारण वातावरण नमी अधिक होने से ओस की बूंदें गिरती है। 

ऐसे में यदि आप अपना ट्रैक्टर खुले में रखते हैं तो यह ओस की बूंदे आपके ट्रैक्टर पर गिरती है जिससे आपके ट्रैक्टर के इंजन में नमी जमा हो जाती है। 

इससे इंजन का तापमान काफी कम हो जाता है। इसका परिणाम यह होता है कि ट्रैक्टर का इंजन ऑयल और डीजल दोनों गाढ़े हो जाते हैं जिससे इंजन को चालू होने में परेशानी आती है या अधिक समय लगता है। 

ऐसे में आपको अपने ट्रैक्टर को खड़ा करते समय सावधानी रखनी चाहिए, जहां तक संभव हो ट्रैक्टर को खुले में खड़ा नहीं करें। 

कोशिश करें कि रात को आप ट्रैक्टर गैराज में रखें। यदि आपके पास गैराज की सुविधा नहीं है तो आप किसी शेड या छप्पर के नीचे ट्रैक्टर को खड़ा करें। 

यदि आपके पास ऐसी कोई जगह भी उपलब्ध नहीं है और आपको मजबूरन खुले में ट्रैक्टर रखना पड़ता है। 

ऐसी स्थिति में खुले में ट्रैक्टर रखते समय उसे किसी तिरपाल से ढक दें, ताकि सर्दी के कारण ट्रैक्टर का इंजन ऑयल और डीजल गाढ़ा न हो पाए।

यह भी पढ़ें: भारतीय किसानों के बीच लोकप्रिय टॉप पांच मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर

बैटरी को ठंड से बचाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें 

सर्दी में ट्रैक्टर स्टार्ट न होने या देरी से स्टार्ट होने के कारण इसकी बैटरी भी हो सकती है। ठंडे मौसम में कम तापमान की वजह से बैटरी फ्लू धीमा हो जाता है। 

इस स्थिति में पूरी तरह से चार्ज बैटरी भी ट्रैक्टर के अल्टीनेटर को कम पावर सप्लाई देती है। 

ऐसे में यदि आपकी ट्रैक्टर की बैटरी सेल्फ स्टार्ट के अनुसार चार्ज नहीं दे रही है तो आप इसको रात से पहले ही चार्जिंग पर लगा दें या सुबह ट्रैक्टर स्टार्ट करने से कुछ देर पूर्व चार्ज करके देख लें। 

अगर बैटरी सही से चार्ज नहीं है, तो इसे चार्ज कर लें वहीं यदि सर्दी अधिक हो और आपके पास अलग से बैटरी चार्जर नहीं है, तो आप रात में ट्रैक्टर खड़ा करते ही इसकी बैटरी को खोलकर अपने घर के अंदर किसी ऐसे स्थान पर रख दें जो थोड़ा गर्म हो। 

इससे बैटरी ज्यादा ठंडी नहीं होगी, जिससे सुबह ट्रैक्टर में लगाते ही यह अल्टीनेटर को पूरा पावर देगी, जिससे ट्रैक्टर शीघ्रता से चालू हो जाएगा।

किसान भाई गर्म पानी का इस्तेमाल करें 

यदि उपरोक्त सभी तरीके अपनाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हो तो ऐसे में ट्रैक्टर में सेल्फ लगाने से पहले एक बाल्टी पानी गर्म करें और ट्रैक्टर के इंजन के ऊपर बोनट पर डालें। 

इसके साथ ही फ्यूल सिस्टम के पाइप के ऊपर भी गर्म पानी डालें। यदि जरूरी हो तो रेडिएटर के भीतर भी गर्म पानी भर सकते हैं। 

इससे ट्रैक्टर के इंजन का तापमान कुछ बढ़ जाएगा जिससे आपको ट्रैक्टर को स्टार्ट करने में आसानी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 20 HP वाले कैप्टन 200 डीआई एलएस मिनी ट्रैक्टर की फायदेमंद खूबियां

किसान भाई अच्छी कंपनियों के ट्रैक्टर का उपयोग करें 

हमेशा अच्छी कंपनियों के ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे ट्रैक्टर में समस्या कम आए। 

आज आधुनिक और एडवांस तकनीक से लैस ट्रैक्टर बाजार में उपलब्ध है, जिन्हें खरीदकर आप बेहतर तरीके से कृषि व व्यावसायिक कार्य कर सकते हैं। 

किसानों के बीच में महिंद्रा, स्वराज, सोनालीका, जॉन डियर, मैसी फर्ग्यूसन, न्यू हॉलैंड, फॉर्मट्रैक कंपनियों के ट्रैक्टर लाकप्रिय हो रहे हैं।

Similar Posts
Ad