खेती किसानी में हर एक कार्य के लिए किसान आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक के लिए किसान मशीनों का इस्तेमाल करते हैं।
इसलिए आज ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में हम आपको धान की बुबाई करने वाली कुछ मशीनों के बारे में जानकारी देंगे। वर्षा आने के समय से ही किसान धान की बुवाई की तैयारी करने लगते हैं।
किसानों को धान की बुवाई में काफी समस्या होती है। क्योंकि रोपाई के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर नहीं मिल पाते हैं।
इस वजह से धान की बुवाई करने के लिए किसान धान बुवाई मशीन का इस्तेमाल कर समय और लागत दोनों की बचत कर सकते हैं।
जीरो टिलेज मशीन धान की शुष्क और सीधी बुवाई करने वाला कृषि उपकरण है। जीरो टिलेज मशीन की मदद से बिना जुत खेत में धान की सीधी बुवाई की जाती है। आइए जानते हैं जीरो टिलेज मशीन से जुड़ी कुछ खास बातें।
-जीरो टिलेज मशीन में आपको 2 कम्पार्टमेंट दिए जाते हैं, इनमें से एक में खाद और दूसरे में बीज डाला जाता है। इसके बाद जीरो टिलेज मशीन खेत में सीधी बुवाई करती है।
-जीरो टिलेज मशीन की एक तरफ से बीज और दूसरी तरफ से खाद निकलती है। इस तरह इस मशीन की सहायता से बहुत ही कम समय में धान की बुवाई की जा सकती है।
धान की बुवाई के लिए इसकी अपडेट मशीनें भी बाजार में उपलब्ध हैं। जैसे- जगजीत जीरो सीड ड्रिल, फील्डकिंग जीरो टिल, लैंडफोर्स जीरो टिल ड्रिल मशीन, पैग्रो जीरो टिल ड्रिल मशीन, महिंद्रा सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल और खेदूत सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल आदि।
ये भी पढ़े: बासमती धान की सीधी बुवाई और उन्नत किस्मों से संबंधित आवश्यक जानकारी के बारे में जाने
अलग-अलग ब्रांड्स की अलग-अलग धान की बुवाई करने वाली मशीनों की उनकी विशेषताओं पर आधारित होती हैं।
जीरो टिलेज मशीन की कीमत सामान्यतः टाइन पर आधारित होती है। भारतीय वाणिज्यिक वाहन बाजार के अंदर 9 टाइन वाली जीरो टिलेज मशीन की अनुमानित कीमत 45 से 65 हजार रुपए के करीब हो सकती है।
धान की बुवाई करने वाली ड्रम सीडर मशीन एक मानव संचालित धान बुवाई की मशीन है। ड्रम सीडर मशीन के माध्यम से अंकुरित धान की सीधी बुवाई की जा सकती है।
ड्रम सीडर के उपयोग से समय की बचत तो होती ही है, साथ ही किसानों का पैसा भी बचता है। इससे फसल लागत में कमी आती है।
ड्रम सीडर मशीन से धान की बुवाई करने पर वक्त व परिश्रम की बचत होती है। ड्रम सीडर मशीन से एक बार में 6 से 12 कतार में बीजों की बुवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़े: पैड़ी ड्रम सीडर पर किसानों को मिल रही सब्सिडी ऐसे करें आवेदन
ड्रम सीडर मशीन एक मानव संचालित मशीन है, इसलिए इसे चलाने के लिए किसी भी अन्य मशीनों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है।
ड्रम सीडर मशीन से जोते गए खेतों में सीधी बुवाई की जाती है। ड्रम सीडर मशीन से नर्सरी तैयार करने और रोपाई करने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है।
ड्रम सीडर मशीन से बुवाई करने पर बीज एक समान अंकुरित होते हैं, जिससे अच्छा उत्पादन मिलता है।
ड्रम सीडर मशीन पैडी ड्रम सीडर के नाम से भी जानी जाती है। ड्रम सीडर मशीन की कीमत 5000-6000 रुपए के बीच होती है। कंपनी और खूबियों के आधार पर ड्रम सीडर मशीन की कीमत अलग-अलग हो सकती है।
धान की बुवाई करने वाली उपरोक्त दो मशीनों से किसान कम लागत और कम समय में ज्यादा खेत में धान की आसानी से बुवाई कर सकते हैं।
किसान साथियों आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से जीरो टिलेज मशीन या फिर ड्रम सीडर मशीन का चयन कर सकते हैं।