गेंहू कटाई को आसान बनाने के लिए कंबाइन हार्वेस्टर पर भारी छूट

By: tractorchoice
Published on: 22-Apr-2025
Combine Harvester

भारतीय किसानों के लिए सरकार की तरफ से एक अच्छी खुशखबरी प्रदान की गई है। जैसा कि हम सब जानते हैं, कि में किसान फिलहाल अपनी रबी सीजन की सबसे खास फसल गेहूं की कटाई में जुटे हुए हैं। 

किसान दिन रात खेतों में खूब पसीना बहा रहे हैं। अब ऐसे में सरकार ने किसानों की जरूरत को देखते हुए उनको राहत पहुँचाने के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं जारी की हैं, जिनका उद्देश्य आधुनिक कृषि उपकरणों को कम कीमत पर मुहैय्या करवाना है। 

विशेष रूप से गेहूं जैसी फसलों की कटाई के लिए आवश्यक कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पर सरकार अनुदान उपलब्ध करा रही है। 

सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही इस अनुदान का फायदा उठाकर किसान काफी महंगी मशीनों को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। परिणामस्वरूप किसान का परिश्रम, समय और लागत काफी कम होगी। 

ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में गेहूं की कटाई के लिए कृषकों को कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पर अनुदान पाने के लिए योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और कीमत से जुड़ी बातों के बारे में।

कंबाइन हार्वेस्टर क्या है ?

कंबाइन हार्वेस्टर एक बहुउपयोगी कृषि यंत्र है। कंबाइन हार्वेस्टर मशीन फसल की कटाई, थ्रेसिंग (अनाज अलग करना) और कलेक्शन (भंडारण) का काम एक साथ करती है। 

कंबाइन हार्वेस्टर की मदद से गेहूं, जौ, मक्का और सोयाबीन जैसी फसलों की आसानी से कटाई की जाती है। इसके इस्तेमाल से किसानों का समय, श्रम और लागत तीनों की बचत होती है। यही वजह है, कि सरकार अब इसे बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। 

किस योजना के तहत मिलती है ?

कंबाइन हार्वेस्टर पर मिलने वाला अनुदान केंद्र सरकार की Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) योजना के अंतर्गत आती है। 

इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से छोटे, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान, महिला किसान तथा अन्य श्रेणियों को मशीनों की खरीद पर मिलती है। 

ये भी पढ़ें: प्रीत 987 स्टेलर कंबाइन हार्वेस्टर – फीचर्स, इंजन, फसल कटाई और कीमत

कंबाइन हार्वेस्टर पर कितने रुपए की छूट मिलेगी ? 

कंबाइन हार्वेस्टर की खरीद पर SC/ST, महिला और छोटे किसानों को 50% या अधिकतम 11 लाख रुपये तक का अनुदान मिलता है। सामान्य वर्ग के किसानों को 40% या अधिकतम 8.80 लाख रुपए तक का अनुदान मिलता है। 

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया ?

  1. सरकार की इस योजना का फायदा पाने के लिए किसान को https://agrimachinery.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। 
  2. आवेदन के दौरान मशीन की खरीद कृषि विभाग से रजिस्टर्ड डीलर से ही करना अनिवार्य है।  
  3. बाजार में कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत 5.35 लाख से लेकर 26.70 लाख रुपये तक होती है। 
  4. योजना के तहत अनुदान सिर्फ मशीन की मूल्य पर मिलता है और GST किसान को ही देना होगा। 

निष्कर्ष - 

सरकार द्वारा जारी उपरोक्त योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल आवेदन करें और अपनी फसल कटाई के लिए कंबाइन हार्वेस्टर घर ले जाइए बेहद ही किफायती और अनुदानित कीमत पर। 

Similar Posts