इस राज्य में किसानों को आधी कीमत पर मिल रही लेजर लैंड लेवलर मशीन

By: tractorchoice
Published on: 04-Apr-2025
Happy Indian farmer counting money while standing near a tractor and farming equipment in a rural field.

किसान आजकल अपनी रबी फसलों की कटाई के कार्य में लगे हुए हैं। किसानों के चेहरे पर खुशी अलग से ही झलक रही है।  क्योंकि, अब किसान की मेहनत का फल सामने आने वाला है। किसान अपनी रबी फसलों की कटाई के बाद जायद सीजन की फसलों की बुवाई की तैयारियों में जुटेंगे। 

ऐसे में ट्रैक्टरचॉइस के इस लेख में हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में जानकारी देंगे, जो जमीन को एकसार करने का कार्य कम समय और कम मेहनत में पूरा करने की क्षमता रखती है। 

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, लेजर लैंड लेवलर मशीन के बारे में। किसान इस मशीन की मदद से खेत की जमीन को समतल कर फसल की बुवाई को आसान बना सकते हैं। खेत की तैयारी के लिए लेजर लैंड लेवलर मशीन बहुत ज्यादा काम आती है। 

सरकार द्वारा लेजर लैंड लेवलर मशीन खरीदने पर छूट 

किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने लेजर लैंड लेवलर मशीन (Laser Land Leveler Machine) की खरीद पर किसानों को 50% प्रतिशत तक अनुदान देने का ऐलान किया है। 

किसानों को लेजर लैंड लेवलर मशीन की खरीद करने में काफी आसानी होगी। हालांकि, राज्य सरकार ने अन्य कृषि उपकरणों के लिए भी सरकार ने राज्य के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

ऐसे किसान जो सब्सिडी पर लेजर लैंड लेवलर मशीन की खरीद करना चाहते हैं, वे कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

लेजर लैंड लेवलर मशीन से आप क्या समझते हैं ?

लेजर लैंड लेवलर मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर आसानी से चलाया जाता है। इस मशीन में कंप्यूटराइज्ड लेजर तकनीक होती है, जिसकी मदद से किसान अपने ऊंचे–नीचे खेत को एकसमान करने का कार्य आसानी से कर सकते हैं। खेत की जुताई के बाद खेत को समतल बनाने का कार्य किया जाता है। 

लेजर लैंड लेवलर मशीन की मदद से ऊंची जगहों से मिट्‌टी को हटाकर उसको खेत के निचले स्थानों पर जमा करके खेत को एक लेबल में लाया जाता है। 

खेत समतल होने की वजह से सिंचाई के दौरान खेत समतल होने की वजह से सिंचाई आसान और अच्छी होती है। परिणामस्वरूप, फसलीय उत्पादन में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी होती है। 

लेजर लैंड लेवलर मशीन पर कितना अनुदान मिलेगा ? 

राज्य सरकार की तरफ से किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कई प्रकार की योजनाओं को शामिल करके किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 

राज्य सरकार की इस योजना में महिला व पुरुष वर्ग, जाति वर्ग और जोत श्रेणी के मुताबिक किसानों को अलग–अलग अनुदान दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को लेजर लैंड लेवलर मशीन पर 40 से 50% प्रतिशत तक अनुदान मिल सकता है। 

बाजार में लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत 1.25 लाख से शुरू होकर 4.75 लाख रुपए तक है। सरकार द्वारा मशीन के लागत मूल्य पर अनुदान की वजह से यह किसानों को आधी कीमत पर मिल रहा है। 

ये भी पढ़ें: स्वराज कंपनी ने लॉन्च किया स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर, किसानों को होगा अब ज्यादा फायदा

लेजर लैंड लेवलर मशीन के लिए धरोहर राशि से जुड़ी खास बातें :-

  • लेजर लैंड लेवलर मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय किसानों को 6500 रुपए की धरोहर राशि जमा करानी होगी। 
  • योजना के तहत किसानों का चयन नहीं होने पर उनके द्वारा जमा कराई गई डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) की राशि वापस लौटा दी जाएगी। 
  • बिना धरोहर राशि के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
  • यही नहीं निर्धारित राशि से कम का डिमांड ड्राफ्ट भी स्वीकार नहीं होगा और आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। 
  • ऐसे में किसान निर्धारित राशि का ही डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft (DD)) बनवाकर आवेदन करें। 
  • किसान यह डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। 
  • जिलेवार कृषि यंत्री की सूची किसान इस लिंक https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf पर जाकर देख सकते हैं।

लेजर लैंड लेवलर मशीन हेतु जरूरी दस्तावेज :-

मध्यप्रदेश सरकार की इस किसान कल्याणकारी कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लेजर लैंड लेवलर पर सब्सिडी हेतु इन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। आवेदन के समय किसानों को इन निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:- 

  • निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक किसान का मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी व सभी आवश्यक सूचना एसएमएस द्वारा भेजी जाएंगी)
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • कृषि भूमि के कागजात जिसमें खसरा/खतौनी, बी 1 की नकल
  • ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी)

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी अब फ्री में मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन

लेजर लैंड लेवलर मशीन के लिए आवेदन प्रक्रिया 

लेजर लैंड लेवलर मशीन पर अनुदान पाने हेतु किसान ई–कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाकर 8 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे किसान जो पहले से पोर्टल पर पंजीकृत हैं, वे आधार ओटीपी (OTP) के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण बात यह है, कि जो किसान अभी तक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए ऐसे किसानों को एमपी ऑनलाइन या सीएससी (CSC) सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से अपना पंजीकरण करना चाहिए। इसके बाद ही किसान कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर पाएंगे। 

9 अप्रैल 2025 को इसकी लाॅटरी निकाली जाएगी और लॉटरी में चयनित किसानों को लेजर लैंड लेवलर मशीन पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने ब्लॉक या जनपद के कृषि विभाग से संपर्क साध सकते हैं।

निष्कर्ष -

लेजर लैंड लेवलर मशीन की मदद से किसान काफी अच्छा-खासा उत्पादन और मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। क्योंकि, यह खेत को समतल करने का कार्य करती है, जिसकी वजह से सिंचाई और फसल का फैलाव अच्छा रहता है।  

Similar Posts