कृषि विभाग की तरफ से मई माह के कृषि कार्यों को लेकर अधिसूचना

By: tractorchoice
Published on: 26-May-2025
कृषि विभाग की तरफ से मई माह के कृषि कार्यों को लेकर अधिसूचना

खेती-किसानी में मई का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में किसानों को अपने खेतों में विभिन्न प्रकार के कार्य करने होते हैं। गेहूं की कटाई से लेकर जायद फसलों की देखभाल करना। 

इसके अलावा कई राज्यों में इस महीने में किसान अपने खेतों में धान की बुवाई के लिए बिचड़ा डालने की भी तैयारी करने लगते हैं। वहीं, इस महीने किसानों को क्या करना चाहिए इस बात का भी ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। ऐसे में बिहार कृषि विभाग की ओर से इस महीने किन फसलों में क्या करना है, उसकी जानकारी दी गई है। 

कृषि विभाग के अनुरूप मई महीने में किसान अपने खेतों में क्या कार्य करें ?

किसान मई महीने में किसान निम्नलिखित कार्य करें:-

1- बरसीम की अंतिम कटाई 

किसानों को मई के महीने में बरसीम की अंतिम सिंचाई करनी चाहिए। वहीं, सिंचाई के लगभग एक सप्ताह के बाद मतलब मई के अंत तक बरसीम की अंतिम कटाई कर लेनी चाहिए। 

2-हल्दी और अदरक की बुवाई

अभी तक जिन किसान साथियों ने हल्दी, अदरक की बुवाई नहीं की वो इस महीने के चौथे सप्ताह में हल्दी और अदरक की खेती कर सकते हैं। 

बतादें, कि मई का महीना इन दोनों फसलों की खेती के लिए सबसे अच्छा होता है। ऐसे में किसान अच्छी किस्मों का चयन करके चौथे सप्ताह यानी एक दो दिन के अंदर हल्दी और अदरक की बुवाई कर दें। 

ये भी पढ़ें: इस राज्य में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए कई अहम कदम

3-प्याज की फसल की करें सिंचाई  

मई के महीने में किसान प्याज की फसल में जरूरत के अनुसार सिंचाई करें, क्योंकि गर्मी बढ़ने से कई बार प्याज के पत्ते और फसल मुरझा या सूख जाते हैं। 

इसके अलावा किसान प्याज की फसल में थ्रिप्स कीट का नियंत्रण भी करें। इसके अलावा किसान बरसाती प्याज के लिए बीज स्थली की भी तैयारी करें। 

4-बसंत कालीन मक्के की सिंचाई 

किसानों को मई के महीने में बढ़ती हुई गर्मी और तापमान को देखते हुए, बसंत कालीन मक्का में सिंचाई करनी चाहिए। ध्यान रखें कि ये सिंचाई दोपहर में ना करें। फसल को सही से पानी मिले इसके लिए किसान मक्के की फसल में सुबह और शाम के समय सिंचाई करें। 

5-खरीफ धान के बीज की व्यवस्था 

किसान मई के महीने में खरीफ धान के बीज की व्यवस्था करें। साथ ही इस दौरान किसान लंबी अवधि की किस्में जैसे, राजेन्द्र मंसूरी, नाटी मंसूरी (MTU 7029) इत्यादि के बीज उगाने के लिए पौधशाला की तैयारी शुरू करें।  बीज उगाने से पहले बीज उपचार अवश्य करें। 

ये भी पढ़ें: धान की फसल की कटाई हेतु सबसे शानदार मशीन की विस्तृत जानकारी

6-मूंग को कीट से बचाएं 

जायद सीजन में किसान अपने खेतों में गरमा मूंग की खेती करते हैं, जिसमें मई के महीने में भुआ पिल्लू यानी कीट लगने के खतरे बढ़ जाते हैं, जिससे मूंग की फसलों को नुकसान होता है। 

ऐसे में किसान गरमा मूंग को भुआ पिल्लू के आक्रमण से बचाने के लिए फसल पर डायमेथोएट 30 ई.सी का 1.5 ML प्रति 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। 


प्रश्न: बरसीम की आखिरी कटाई कब करें ?

उत्तर: बरसीम की आखिरी कटाई मई के अंत तक कर लेनी चाहिए। 

प्रश्न: बसंतकालीन मक्का की कटाई कब करें ?

उत्तर: बसंतकालीन मक्का की सिंचाई तापमान को देखते हुए मई में करें। 

प्रश्न: मई माह में मूंग को इस कीट से सबसे ज्यादा खतरा है ?

उत्तर: मई माह में मूंग को भुआ पिल्लू कीट का सबसे ज्यादा खतरा होता है।

Similar Posts